गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 200 million people became poor in India due to Corona epidemic
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मार्च 2022 (22:11 IST)

Corona महामारी की वजह से भारत में 20 करोड़ लोग हुए गरीब

Corona महामारी की वजह से भारत में 20 करोड़ लोग हुए गरीब - 200 million people became poor in India due to Corona epidemic
मुंबई। देश में बड़े अमीरों की संख्या में भारी उछाल और अमीरों के और अमीर होने के बावजूद कोविड-19 (Covid 19) महामारी के दौरान परमार्थ कार्यों में उनका योगदान कम हुआ है। वहीं महामारी के दौरान 20 करोड़ लोग गरीब हो गए हैं।
 
वैश्विक परामर्श कंपनी 'बेन एंड कंपनी' और परमार्थ केंद्रित घरेलू सलाहकार कंपनी डासरा ने अपनी रिपोर्ट 'भारत परमार्थ 2022' में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, जहां कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 12 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 23 प्रतिशत हो गया, वही अत्यधिक अमीरों या धनाढ्यों द्वारा परोपकार कार्यों पर खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 18 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 में 11 प्रतिशत पर आ गया।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी विदेशी कंपनियों द्वारा भी किए जाने वाला परमार्थ खर्च वित्त वर्ष 2014-15 के 26 प्रतिशत से गिरकर वित्त वर्ष 2020-21 में 15 प्रतिशत पर आ गया।
 
वहीं घरेलू कंपनियों का परमार्थ खर्च इस अवधि के दौरान सालाना आधार पर 8 से 10 प्रतिशत बढ़ा है। इसका मुख्य कारण सीएसआर में उनका योगदान है।
 
रिपोर्ट में पाया गया कि वित्त वर्ष 2014-15 और वित्त वर्ष 2020-21 के बीच सामाजिक क्षेत्र के लिए वित्तपोषण सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 8.3 प्रतिशत हो गया। रिपोर्ट में परमार्थ को तीन श्रेणियों- सीएसआर, दान और पारिवारिक परोपकार में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें
भगत‍ सिंह के बलिदान दिवस पर पंजाब में सरकारी छुट्‍टी