• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 20 rupee note, Reserve Bank of India Governor
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (21:25 IST)

आएगा 20 रुपए का नया नोट

20 rupee note
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज-2005 के अंतर्गत 20 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। 
इन नोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा और पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा
फाइल फोटो
अभी जारी किए जाने वाले इन नोटों में संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक होंगे, लेकिन उभार वाला मुद्रण नहीं होगा। नए नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने बताया कि पूर्व में जारी 20 रुपए के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। (वार्ता)