• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

116 करोड़ रुपए का 'दबंग'

दबंग फिल्म सलमान खान बॉलीवुड अरबाज खान आमिर खान फरहा खान
PR
सलमान खान की फिल्म 'दबंग' इस साल कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। दबंग ने अब तक 116 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी का जश्न मनाने के लिए सलमान ने बीती रात एक पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड की तमाम ‍हस्तियाँ शामिल हुई।

सलमान के भाई अरबाज खान की 'दबंग' के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं और यही वजह है कि दोनों भाईयों ने जश्न मनाने का फैसला किया। इस पार्टी में फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और तकनीशियन तो शामिल हुए ही साथ ही अन्य बॉलीवुड सितारों को भी न्योता दिया गया।

'पिपली लाइव' के ऑस्कर में भेजने का जश्न मना रहे आमिर खान भी इस पार्टी में थे और उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से थी - ' मैं दबंग के लिए दुआ करता हूँ कि वह मेरी फिल्म 'थ्री इडियट्‍स' से दस गुना बिजनेस करे। मैं इसके लिए अरबाज और सलमान को शुभकामनाएँ देता हूँ।'

फिल्म निर्माता फरहा खान ने कहा -'मुझे खुशी है कि दबंग काफी सफल फिल्म रही है। मैं भी इस फिल्म का हिस्सा हूँ। अरबाज मेरे भाई समान है, मलाइका मेरी अच्छी दोस्त है और सलमान मेरा डार्लिंग।'

दबंग से अपना करियर शुरु करने वाली सोनाली सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी) की माँ पूनम भी पार्टी में मौजूद थी। अपनी बेटी की पहली फिल्म की कामयाबी से उनके पैर जमीं पर नहीं पड़ रहे थे।

अपनी प्रतिक्रिया में पूनम सिन्हा ने कहा कि मुझे खुशी है कि फिल्म के लिए सभी ने काफी मेहनत की है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। मुझे पूरा भरोसा है कि सोनाक्षी आगे भी इसी तरह दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी। (वेबदुनिया न्यूज)