रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 people arrested in case of hunting and encroachment near Kuno National Park
Written By
Last Modified: श्योपुर (मप्र) , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (22:15 IST)

Kuno Park के पास कर रहे थे शिकार, 10 लोग गिरफ्तार

Kuno Park के पास कर रहे थे शिकार, 10 लोग गिरफ्तार - 10 people arrested in case of hunting and encroachment near Kuno National Park
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) की सीमा के पास वनक्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने एवं शिकार करने का प्रयास करने के वन अपराध के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से 4 लोग राजस्थान के, जबकि बाकी 6 मध्य प्रदेश के गुना एवं श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं।
 
अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को श्योपुर स्थित केएनपी की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर कराहल वन परिक्षेत्र अंतर्गत करियादेह बीट से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से चार लोग राजस्थान के निवासी हैं, जबकि बाकी छह मध्य प्रदेश के गुना एवं श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं।
 
इसमें कहा गया है कि इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) पीके वर्मा ने कहा कि वन संबंधी अपराधों में शामिल इन लोगों को केएनपी की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र में पकड़ा गया।
 
बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट चीता के तहत, कुल 20 चीतों को दो दलों में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाया गया था। पहला दल नामीबिया पिछले साल सितंबर में और दूसरा दल इस वर्ष फरवरी में आया।
 
चार शावकों के जन्म के बाद चीतों की कुल संख्या 24 हो गई थी लेकिन तीन शावकों सहित नौ चीतों की मौतों के बाद यह संख्या घटकर अब 15 रह गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
तोशाखाना मामले और इमरान खान की गिरफ्तारी का संपूर्ण घटनाक्रम