सोशल मीडिया पर केजरीवाल के जोक्स ने मचाई धूम
आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट्स पर छाकर ही अपनी पहचान बनाई थी। अब सोशल मीडिया ही उनकी ईमानदारी का मजाक बनाया जा रहा है। आलोक नाथ, रजनीकांत, सर रवीन्द्र जडेजा के बाद अब अरविंद केजरीवाल पर ट्विटर पर जोक्स लोकप्रिय हो रहे हैं। हैशटैग #yokejriwalsohonest ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। पेश हैं ऐसे ही कुछ जोक्स-
अगले पन्ने पर, हरिश्चन्द्र के बच्चे सुनते थे केजरीवाल की कहानी...
-
जब राजा हरिश्चंद्र बच्चे थे, तब उनके पिता उन्हें अरविंद केजरीवाल की कहानियां सुनाया करते थे। -
जब भी वह कहीं बम पाते हैं, तो जाकर टेररिस्ट को लौटा देते हैं। अगले पन्ने पर, जब केजरीवाल ने गिने तारे...
-
केजरीवाल से जब उनके बेटे ने पूछा कि 'आसमान में कितने तारे हैं', उन्होंने सारे तारे गिने और बिलकुल सही संख्या बताई। -
धारावाहिक 'दीया और बाती हम' देखते समय केजरीवाल जी लाइट ऑफ करके बिजली की बचत करते हैं! -
केजरीवाल जी इतने ईमानदार हैं कि उनके देरी से घर आने पर आलोक नाथ भी नहीं पूछते कि बेटा इतनी देर कहां रह गए थे। -
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उनकी शादी में सालियों ने जब जूते चुराए तब पुलिस बुलाकार उन्होंने सबको गिरफ्तार करवा दिया।
अगले पन्ने पर, तालिबान के साथ आम आदमी पार्टी...
-
आम आदमी पार्टी दुनिया भर में छा गई है। अफगानिस्तान में तालीबान के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ेगी। -
केजरीवाल की पत्नी ने जब उनसे एक बार पूछा कि आप मेरे लिए चांद ला सकते हैं तो केजरीवाल ने इसरो से चन्द्रयान-1 के लांच के लिए कहा।
अगले पन्ने पर, केजरीवाल ने हलवाई पर कर दिया केस...
-
केजरीवाल ने अपने हलवाई पर केस कर दिया, क्योंकि गुलाब जामुन में न तो गुलाब था और न जामुन। -
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कभी कोई महिला उनसे नहीं पूछती कि मैं इसमें मोटी लग रही हूं क्या।
अगले पन्ने पर, केजरीवाल ने लौटा दिया बम...
-
जब केजरीवाल को एक बम मिला तो उन्होंने आतंकियों को वापस लौटा दिया। -
केजरीवाल ने एक मच्छर को मारने पर खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। -
केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि बादल होने पर वे सूर्य नमस्कार नहीं करते हैं। -
केजरीवाल को एक दुकानदार पर रिश्वत का केस लगा दिया क्योंकि उसने 10 रुपए ज्यादा दे दिए थे। -
केजरीवाल ठीक 2 मिनट बाद गैस का स्वीच बंद कर देते हैं भले मैगी कच्चा रह जाए। -
बाबूजी आलोकनाथ चोरों से बचने के लिए अपनी दुकान के बाहर केजरीवाल का फोटो लगाते हैं।