1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 अक्टूबर 2010 (11:58 IST)

सर्वदलीय बैठक में होगी पेड न्यूज पर चर्चा

सर्वदलीय बैठक
चुनावों में धनबल के बढ़ते इस्तेमाल और हाल के दिनों में सामने आई पेड न्यूज की प्रवृति को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच चुनाव आयोग ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इसमें इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

आयोग ने बैठक के लिए छह राष्ट्रीय दलों और करीब चार दर्जन राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। दो सत्रों में होने वाली इस बैठक के सुबह के सत्र में राष्ट्रीय दलों के नेताओं और दोपहर बाद के सत्र में राज्य स्तरीय दलों के नेताओं से चर्चा की जाएगी।

बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत एवं एचएस ब्रहमा चुनावों में धनबल के इस्तेमाल, राजनीति के अपराधीकरण और पेड न्यूज के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के नेताओं की राय जानेंगे।

चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल को लेकर उठ रहे सवाल को ध्यान में रखते हुए इस सर्वदलीय बैठक में वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ राजनीतिक दलों ने ईवीएम के इस्तेमाल के साथ पेपर बैकअप भी रखने की चुनाव आयोग से माँग की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने हाल में कहा था कि आयोग चुनावों में धन बल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के काम को प्राथमिकता देगा और इस दिशा में उसने कई कदम उठाए हैं। उनका कहना था कि पेड न्यूज के मुद्दे को चुनाव में धन बल के इस्तेमाल के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। (भाषा)