शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

शिवशंकर मेनन ने नहीं दी मानचित्र विवाद को तवज्जो

शिवशंकर मेनन
PTI
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन ने सोमवार को चीन के साथ हालिया ‘मानचित्र विवाद’ को तवज्जो नहीं दी और कहा कि इस मुद्दे पर सीमा वार्ता के नजरिए से गौर किया जाना चाहिए।

मेनन ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाने वाले पासपोर्ट जारी करने संबंधी सवालों के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि आपको इन बातों पर खास नजरिए से देखने की जरूरत है। हमारे इस पर मतभेद हैं कि सीमा कहां पर है। हम उनसे विचार-विमर्श कर रहे हैं। हम इससे निबटने की दिशा में बढ़े हैं।

एनएसए ने कहा कि चीनी दस्तावेज सीमा के उनके रूप को दिखाते हैं जबकि भारतीय दस्तावेज ‘सीमा के हमारे रूप’ को दिखाते हैं। मेनन ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जबकि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद चीन के कदम को ‘अस्वीकार्य’ बता चुके हैं।

मेनन ने यहां ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ में चीन पर छ: पुस्तकों के विमोचन के बाद कहा कि क्या बदला है? सीमा को लेकर चीन का अपना नजरिया है, इसी वजह से हम सीमा के मुद्दे पर उनसे विचार-विमर्श कर रहे हैं, क्योंकि हमारे इस बात पर मतभेद हैं कि सीमा कहां है।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन सीमा विवाद सुलझाने के लिए तीन स्तरीय प्रक्रिया पर सहमत हुए हैं। (भाषा)