• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इंफाल (भाषा) , शनिवार, 27 जून 2009 (14:59 IST)

मणिपुर सूखा पीड़ित राज्य घोषित

मणिपुर सरकार
मणिपुर सरकार ने शनिवार को अपर्याप्त बारिश के मद्देनजर राज्य को सूखा प्रभावित घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। मणिपुर के राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूखे से निपटने के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर कई कदम उठाए हैं। स्थिति से निपटने के लिए राज्य कैबिनेट ने एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 2.7 करोड़ रुपए की लागत से धान की पौध के लिए नर्सरियाँ खोली जाएँगी।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि राज्य में पिछले वर्ष जून के अंत तक की 739.50 मिमी बारिश के मुकाबले इस वर्ष 475 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे किसानों को समस्या पैदा हो गई है।