Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 23 अगस्त 2014 (20:53 IST)
द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए 5 नामों की सिफारिश
नई दिल्ली। मुक्केबाजी कोच जी मनोहरन, रोइंग के जोस जेकब और कुश्ती के महावीर प्रसाद उन पांच लोगों में शामिल हैं जिनके नाम की सिफारिश इस साल के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए सोमवार को चयन पैनल ने की है। इस पैनल के अध्यक्ष विश्व कप विजेता हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह हैं।
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अनुभवी एथलेटिक्स कोच एन लिंगप्पा और जूडो के गुरचरण सिंह गोगी के नाम की सिफारिश भी की गई है। महावीर को मौजूदा प्रदर्शन (2010-2013) के आधार पर चुना गया है जबकि अन्य चार को 'लाइफटाइम अचीवमेंट वर्ग' में शामिल किया गया है।
पैनल ने कोचों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान के लिए इस साल पांच नामों की सिफारिश करने का फैसला किया जिसमें मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, कुश्ती, रोइंग और जूडो का एक-एक कोच शामिल है।
गोगी के रूप में पहली बार जूडो के किसी कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा। उनके नाम की सिफारिश दो दशक से भी अधिक समय के कोचिंग करियर के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय जुडोका तैयार करने के लिए की गई है।
ओडिशा में रहने वाले जेकब ने अपने कोचिंग करियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 20 खिलाड़ी तैयार किए हैं। उनके मार्गदर्शन में ओडिशा ने रिकॉर्ड 13 बार राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में टीम चैम्पियनशिप जीती।
द्रोणाचार्य पुरस्कार में सम्मान पट्टिका के अलावा पांच लाख रुपए का चैक दिया जाता है। वर्ष 1985 में इन पुरस्कारों की शुरुआत के बाद से अब तक 85 कोचों (मुक्केबाजी कोच क्यूबा बीआई फर्नांडीज भी शामिल) को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति में मोनालिसा मेहता (टेबल टेनिस), भुवनेश्वरी कुमारी (स्क्वॉश), इबोमचा सिंह (मुक्केबाजी), शारदा उगरा (खेल पत्रकार), मनोज यादव (सचिव, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड), आरडी सिंह, जिजी थामसन, ओंकार केडिया, सुशील दोषी (कमेंटेटर) और श्याम राव (वॉलीबाल) शामिल थे। (भाषा)