• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नोएडा , सोमवार, 28 मार्च 2011 (01:10 IST)

तलवार दंपति पर हेमराज की हत्या का आरोप

आरुषि तलवार हत्याकांड
नोएडा में किशोरी आरुषि के साथ मारे गए हेमराज की पत्नी ने रविवर को अपना आरोप दोहराया कि उसके पति की हत्या में तलवार परिवार शामिल था।

नेपाल के अर्धकांची जिला निवासी खुमकला बंजाड़े ने शनिवार को विशेष सीबीआई अदालत में दायर अपने आवेदन पत्र में यही आरोप लगाए थे। 43 वर्षीय महिला ने कहा कि किसी भी जाँच एजेंसी ने इस हत्या मामले में उसका बयान दर्ज नहीं किया है। उसने दावा किया कि तलवार के यहाँ नौकर के रूप में काम करने वाले उसके पति हेमराज ने हत्या के 15 दिन पहले उसे फोन पर कुछ गुप्त बातें बताई थीं।

बंजाड़े ने यह भी कहा कि उसे इस बात का शक है कि लड़की और हेमराज दोनों की हत्या में आरुषि के अभिभावकों का हाथ है। उसने कहा कि वह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए आगे आई हैउसने कहा कि हत्या के बाद सभी आरुषि को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मेरे पति के लिए नहीं बोल रहा है। (भाषा)