1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (22:09 IST)

चिदंबरम ने किया खेलगाँव का दौरा

कॉमनवेल्थ गेम्स
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कॉमनवेल्थ खेलगाँव का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि टीशर्ट, कैप और लोअर पहने चिदंबरम लगभग 63 हेक्टेयर में बनाए गए खेलगाँव के अंतरराष्ट्रीय जोन गए, जहाँ कैफेटेरिया, मसाज पार्लर, बार और डिस्को जैसी सुविधाएँ एथलीटों के लिए मुहैया कराई गई हैं।

चिदंबरम के साथ खेलगाँव के मेयर दलबीरसिंह और आयोजन समिति के अन्य अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के आवासीय परिसरों में भी गए। उन्होंने खाने-पीने का इंतजाम देखा।

उन्होंने खेलगाँव के सुरक्षा प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों को लेकर बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ खेल रविवार से शुरू हो रहे हैं और सभी देशी विदेशी एथलीटों, कोचों और संबद्ध अधिकारियों को यमुना नदी के किनारे बनाए गए खेलगाँव में ठहराया गया है। (भाषा)