गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े
नई दिल्ली। अच्छे दिन की उम्मीद कर रहे भारतीयों के लिए एक और झटका। सरकार ने मंगलवार को गैर रियायती रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं।इराक संकट के चलते कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल के बीच देश में गैर-सब्सिडीशुदा रसोई गैस की दर 16.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई। जेट ईंधन भी 0.6 प्रतिशत महंगा हो गया है। इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 1.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की की गई थी।यह पिछले छह माह में पहला मौका है जबकि गैर-सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत में यह 16.50 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की बढ़ोतरी की गई है। उपभोक्ता 12 सब्सिडीशुदा सिलिंडर के कोटे के अलावा जो सिलेंडर खरीदते हैं उन पर सब्सिडी प्राप्त नहीं होती है।देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन के मुताबिक हर गैर-सब्सिडीशुदा 14.2 किलोग्रम के रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 922.50 रुपए होगी जो पहले 906 रुपए थी।पिछले महीने गैर-सब्सिडीशुदा सिलिंडर में 23.50 रुपए प्रति सिलिंडर की कटौती की गई थी। दिल्ली में सब्सिडीशुदा सिलेंडर की कीमत 414 रुपए है।आज की बढ़ोतरी से फरवरी में शुरू हुए गिरावट के रुझान पर लगाम लगी। फरवरी में सिलेंडर की कीमत 1,134 रुपए प्रति सिलिंडर थी जिसमें 107 रुपए की कटौती की गई थी।आईओसी ने कहा कि सब्सिडी शुदा सिलेंडर पर नुकसान 449 रुपए हो गया है जो पिछले माह 432.71 रुपए था। जनवरी में यह नुकसान 762.50 रुपए प्रति सिलेंडर था।इसके अलावा जेट ईंधन की कीमत दिल्ली में 413.78 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 0.6 प्रतिशत बढ़ कर 70,161.76 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई। (भाषा)