शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , शनिवार, 25 सितम्बर 2010 (23:27 IST)

खिलाड़ियों को बंधक बना सकते हैं आतंकी

राष्ट्रमंडल खेल
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली है कि अलकायदा से जुड़े आतंकवादी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान विदेशी खिलाड़ियों को बंधक बना सकते हैं।

‘द ऑस्ट्रेलियन' की खबर में दावा किया गया कि बंधक बनाए जाने के खतरे से ऑस्ट्रेलियाई सरकार के शीर्ष अधिकारी चिंतित थे, लेकिन उन्होंने भारत सरकार की नाखुशी की वजह से चेतावनी जारी नहीं की।

अखबार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड के नागरिकों बंधक बनाने का प्रयास किया जा सकता है क्योंकि ये देश अफगानिस्तान में जंग का समर्थन करते हैं।

खबर में अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा गया कि यह गंभीर स्थिति है। बंधक बनाने के प्रयास के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिली है। (भाषा)