शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. नरक चतुर्दशी
  4. Narak Chaturdashi par fitkari ke jyotish upay
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (19:03 IST)

नरक चतुर्दशी और फिटकरी का क्या है कनेक्शन, यह उपाय पलट देगा किस्मत

नरक चतुर्दशी और फिटकरी का क्या है कनेक्शन, यह उपाय पलट देगा किस्मत - Narak Chaturdashi par fitkari ke jyotish upay
Narak Chaturdashi 2022: 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जा रहा है। अरुणोदय पर चतुर्दशी मनाने का विधान सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस रूप चौदस भी कहते हैं। इसे छोटी दिवाली भी कहते हैं। इस दिन का दिवाली से भी ज्यादा महत्व रहता है। क्योंकि इस दिन श्रीकृष्ण एवं हनुमाजी की पूजा भी होती है। आओ अब जानते हैं कि नरक चतुर्दशी पर फिटकरी का क्या करते हैं उपयोग।
 
फिटकरी के फायदे | Fitkari ke fayde : फिटकरी एक एंटी बैक्टीरियल पदार्थ है। इसका रोज रात में कुल्ला करके सोने से जहां दांत मजबूत होते हैं वहीं दांत के कीड़े भी मारे जाते हैं और गले का इंफेक्शन दूर हो जाता है। गंदगी को साफ करना फिटकरी का बेहतरीन गुण है। इसलिये इसके घोल का किचन और फर्श पर पोछा लगाया जाता है। यह पानी को साफ करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा त्वचा की सफाई के लिए भी फिटकरी का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही इसके वस्तु और ज्योतिष अनुसार भी कई उपयोग है।
 
नरक चतुर्दशी पर फिटकरी के ज्योतिष उपाय | Narak Chaturdashi par fitkari ke jyotish upay:
 
- नरक चतुदर्श की रूप चौदस का अभ्यंग स्नान भी होता है। सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने से सुख और सौंदर्य की प्राप्ति होती है। यदि पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर या फिटकरी का एक टुकड़ा पानी की बाल्टी या टब में करीब 20 बार गोल गोल घूमा देने से पानी और भी ज्यादा शुद्ध हो जाएगा। इससे आपके सौंदर्य में और भी ज्यादा निखार आएगा और नज़र लगी होगी तो वह भी दूर हो जाएगी। 
- नरक चतुर्दशी पर यदि आपने फिटकरी का यह उपाय कर लिया तो आपकी किस्मत चमक जाएगी। नरक चतुर्दशी पर घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए लाल कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांधकर उसे घर के प्रवेश द्वार पर लटका दें। इससे घर और घर के सदस्यों पर नजर भी नहीं लगेगी।
 
- यदि घर में कोई सदस्य रोगी है या उसे नज़र लगी है तो नरक चौदस के दिन उसे लिटाकर, फिटकरी का टुकड़ा लेकर सिर से पांव तक 7 बार उतारें। ध्यान रहे कि हर बार सिर से पांव तक ले जाकर टुकड़े को तलुवे से लगाकर फिर सिर से घुमाना शुरु करें। इस फिटकरी के टुकड़े को आग में डाल दें। जैसे-जैसे वह फिटकरी आग में जलेगी, वैसे-वैसे बुरी नजर का असर खत्म होता जाएगा।
 
- बाथरूम में, घर के चारों कोने में, गैलरी में और जहां कचरा रखते हैं वहां पर फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा रखें। यह टुकड़ा आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेगा।