नरक चतुर्दशी कब है और क्या है स्नान एवं पूजा के मुहूर्त, जानिए
Narak chaturdashi 2022 date: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी और रूप चौदस कहते हैं। इस दिन सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान करके पूजा की जाती है। इस दिन को छोटी दिवाली भी कहते हैं जो दीपावली के एक दिन पूर्व मनाई जाती है। श्रीकृष्ण ने इसी दिन नरकासुर का वध किया था। आओ जानते हैं कि कब है नरक चतुर्दशी और क्या है पूजा एवं स्नान के मुहूर्त।
नरक चतुर्दशी तिथि 2022 | Narak chaturdashi start and end date 2022: त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगी इसके बाद नरक चतुर्दशी प्रारंभ होगी जो अगले दिन यानी 24 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के मान से नरक चतुर्दशी का त्योहार 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को मनाया जाएगा। अरुणोदय पर चतुर्दशी मनाने का विधान सबसे ज्यादा प्रचलित है।
नरक चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त | Narak chaturdashi shubh muhurat:
सूर्योदय : मुंबई के समय अनुसार प्रात: 06:35 पर सूर्योदय होगा।
अभ्यंग स्नान समय मुहूर्त : प्रात: 05:04:59 से 06:27:13 तक।
ब्रह्म मुहूर्त : प्रात: 04:56 से 05:46 तक रहेगा।
प्रातः सन्ध्या आरती या पूजा मुहूर्त : प्रात: 05:21 से 06:35 तक की जा सकती है।
अमृत काल : प्रात: 08:40 से 10:16 तक। इस काल में भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
अभिजित मुहूर्त : सुबह 11:59 से दोपहर 12:46 तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा, आरती या खरीदी की जा सकती है।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:18 से 03:04 तक।
नरक चतुर्दशी के दिन दिन संध्या काल में दीये के प्रकाश से अंधकार को प्रकाश पुंज से दूर कर दिया जाता है। इसी वजह से नरक चतुर्दशी को छोटी दीपावली भी कहते हैं।