• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Social media, Comedy
Written By Author डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

फूहड़ कॉमेडियन और गंभीर सोशल मीडिया

Social media
# मॉय हैशटैग

बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम इंसान ने राघवेंद्र उर्फ कीकू शारदा को उनकी फूहड़ मिमिक्री करने के लिए माफ कर दिया, लेकिन कानून तो अपना काम करता ही है। कीकू शारदा गिरफ्तार क्या हुआ टि्वटर पर घमासान मच गया। कीकू शारदा भले ही कैसी भी कॉमेडी करते हों, टि्वटर पर वे अच्छे खासे सक्रिय हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 75 हजार से भी ज्यादा है। कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में वे पलक नामक पात्र का किरदार करते हैं, जो फूहड़ होते हुए भी कपिल के शो में एक बड़े वर्ग द्वारा पसंद किया जाता है। 
पाकिस्तान में इस तरह की कॉमेडी बहुत लोकप्रिय है, जहां पुरुष औरत का स्वांग रचकर आते हैं और मिमिक्री किया करते हैं। कीकू शारदा ने अपने शो में बाबा राम रहीम इंसान की वेशभूषा बनाकर मिमिक्री की थी, जिससे बाबा के भक्त नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। 
 
एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और कीकू शारदा को हवालात में जाना पड़ा। बाद में कीकू शारदा को जमानत मिली और वे बाहर आ पाए, लेकिन इस दौरान बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने वालों ने सोशल मीडिया पर बाबा की धज्जियां बिखेर दीं और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार बताया। 
 
इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक और प्रतिक्रिया का रूप देखने को मिला। इसमें कई जाने-माने लोगों ने कीकू शारदा का तो समर्थन किया ही, कमलेश तिवारी के पक्ष में भी खुलकर आ गए। स्वयंभू हिन्दू नेता तिवारी ने एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर पूरे देश में तीखी प्रतिक्रियाएं हुई थी और अब भी हो रही है।
लोगों ने लिखा कि अगर कीकू शारदा को अभिव्यक्ति की आजादी है और कानून अपना कार्य कर रहा है, तो कमलेश तिवारी को अभिव्यक्ति की आजादी क्यों नहीं है? ऋषि कपूर ने टि्वटर पर कीकू शारदा के पक्ष में खुलकर लिखा और उसे सैकड़ों लाइक्स और हजारों आरटी मिले। ऋषि कपूर ने लिखा कि मैं भी ऐसी फिल्म करना चाहता हूं (बाबा राम रहीम जैसी), देखता हूं मुझे कौन जेल में डालता है? 
 
कीकू शारदा ने अपने पक्ष में ट्वीट किए कि मैंने तो केवल वहीं किया, जो स्क्रिप्ट मुझे दी गई थी और डायरेक्टर ने निर्देश दिया था। मुझ अकेले पर क्यों आरोप? कीकू ने यह भी लिखा कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं और अपना शो करता ही रहूंगा। प्रीतीश नंदी ने भी कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर अचरज जताया और उन्होंने ऋषि कपूर के ट्वीट को रि-ट्वीट किया।
 
दिग्विजयसिंह ने कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर शोक जताया और लिखा कि हमारा हास्य बोध कहां चला गया है? सोनू सूद भी खुलकर कीकू शारदा के पक्ष में आए और कहा कि मैं आपके साथ में हूं। आप पार्टी ने भी कीकू शारदा की गिरफ्तारी का खुलकर विरोध किया। कॉमेडियन कपिल शर्मा इस मामले में बचाव की मुद्रा में नजर आए और उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के बाबा से अनुरोध किया कि वे अपना बड़प्पन दिखाए और कीकू शारदा को माफ करे। 
 
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को कीकू शारदा की माफी पसंद नहीं आई। उन्होंने लिखा कि किसी को भी किसी की पैरोडी करने का अधिकार है, चाहे वह भगवान हो या भगवान का दूत। कमलेश तिवारी के बारे में ऐसी कोई बात तस्लीमा ने नहीं कही।
 
लोगों ने बाबा राम रहीम के बारे में भी बहुत कुछ भला बुरा कहा। उन्होंने कहा कि अगर बाबा राम रहीम गुरु गोविंदसिंह जैसे कपड़े पहन सकते है, तो कीकू शारदा बाबा राम रहीम की नकल क्यों नहीं कर सकता? टि्वटर पर लोगों ने कीकू शारदा के बहाने पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी नहीं छोड़ा और आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाने का पहला अध्यादेश पं. जवाहर लाल नेहरू ही लाए थे।
 
विशाल ददलानी ने लिखा कि बाबा राम रहीम खुद ही एक मजाक हैं। रजा मुराद ने तो लिखा कि कपिल के शो के लेखक, निर्माता, निर्देशक और टीवी चैनल को भी इस प्रकरण में जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने एक आरटी करके अपनी राय जाहिर की कि क्या हरियाणा में बीजेपी के शासन में किसी की मिमिक्री करना भी अपराध है। 
 
डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम ने इस बारे में एक ट्वीट करके अपनी स्थिति जाहिर की। उन्होंने व्यस्तता बताई और मामले से अनभिज्ञ होते हुए कीकू शारदा को माफी दे दी। विचित्र बात यह रही कि कीकू शारदा प्रकरण में कई गंभीर मुद्दे मीडिया और सोशल मीडिया से छुप गए।