शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections 2018 Kamal Nath
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (13:13 IST)

कमलनाथ ने पेश किया नई सरकार बनाने का दावा, नेताओं के साथ की राज्यपाल से मुलाकात

कमलनाथ ने पेश किया नई सरकार बनाने का दावा, नेताओं के साथ की राज्यपाल से मुलाकात - Madhya Pradesh Assembly Elections 2018 Kamal Nath
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को यहां राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया और इससे संबंधित पत्र भी उन्हें सौंपा।
 
कमलनाथ ने पत्र सौंपने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया को बताया कि कांग्रेस के साथ कुल 121 विधायक हैं। इस संबंध में जानकारी राज्यपाल को सौंप दी गई है।
 
इसके पहले कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य वरिष्ठ नेता भी राजभवन पहुंचे। राजभवन के बाहर कांग्रेस नेताओं की भीड़ जुटी हुई है, जो अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं।
 
उम्मीद है कि राज्यपाल नयी सरकार के गठन के लिए शीघ्र ही कांग्रेस को आमंत्रित करेंगी। वहीं देर शाम तक नई सरकार के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी अंतिम निर्णय होने की संभावना है। इसके बाद नई सरकार के शपथ के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादत्त सिंधिया, सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व सासंद श्री अरूण यादव उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
क्या अमित शाह ने कहा...चोरी और मुनाफाखोरी बनियों की आदत...जानिए सच...