बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे, कांग्रेस को समर्थन पर साधी चुप्पी
भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज कराने वाले सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से बातचीत के बाद अपना अगला कदम तय करेंगे।
बुरहानपुर से भोपाल पहुंचे सिंह ने मीडिया से चर्चा में सवालों के जवाब घुमा-फिराकर दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर कई लोगों ने उनसे संपर्क किया है, लेकिन वे बुरहानपुर की जनता से चर्चा के बाद फैसला लेंगे। उन्होंने इस बात का खुलासा भी नहीं किया कि कौन से नेताओं ने उनसे संपर्क किया? सिंह यहां एक होटल में रुके हैं। इस संबंध में उनका कहना है कि वे परिवार समेत आए हैं।
कांग्रेस को बहुमत के लिए 2 और बीजेपी को 7 विधायकों की आवश्यकता है। कुल 230 सीटों में से कांग्रेस को 114, भाजपा को 109, बसपा को 2, सपा को 1 और निर्दलीय को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इन स्थितियों में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय या छोटे दलों की मदद आवश्यकता है।