शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raipur Chhattisgarh crackers restrictions
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (17:08 IST)

इस राज्य के बड़े शहरों में 31 जनवरी तक नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे

इस राज्य के बड़े शहरों में 31 जनवरी तक नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे - Raipur Chhattisgarh crackers restrictions
रायपुर। राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 6 बड़े शहरों में आगामी 31 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियो ने सोमवार को यहां बताया कि वायु प्रदूषण (निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह कदम उठाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में इन प्रमुख औद्योगिक शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने, नियंत्रित रखने और पर्यावरण को स्वच्छ तथा स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने के लिए पटाखों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के अलावा जिन बड़े शहरों में यह पाबंदी लगाई गई है, उनमें बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा भी शामिल हैं। हालांकि क्रिसमस और नववर्ष को ध्यान में रखकर रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे फोड़े जाने की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें
उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, निजी कारणों को बताया वजह