• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No Amit shah did not called baniyas thieves and cheaters
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (13:26 IST)

क्या अमित शाह ने कहा...चोरी और मुनाफाखोरी बनियों की आदत...जानिए सच...

rajasthan polls
सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग खूब शेयर की जा रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने देश के बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से की है। दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बूंदी में रैली के दौरान कहा- ‘चोरी और मुनाफाखोरी बनियों की आदत। किसानों की बर्बादी का मुख्य कारण बनिया ही है’। वायरल अखबार की कटिंग के साथ ही कई यूजर्स ने अमित शाह के इसी कथित बयान को अपने टाइमलाइन पर भी शेयर किया है और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जिस बनिया समाज ने हिन्दुत्व के नाम पर भाजपा को वोट दिया था, उनका अमित शाह ने हृदय से आभार प्रकट किया है।

अखबार की इस कटिंग को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।



ट्विटर के अलावा फेसुबक और व्हाट्सऐप पर भी अमित शाह का यह कथित बयान काफी शेयर किया जा रहा है।

सच क्या है?

जब हमने इस बयान को गूगल पर सर्च किया, तो हमें इस बयान से संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली।

भाजपा ने 3 दिसंबर को अमित शाह की बूंदी रैली का एक ‍वीडियो ट्वीट किया था। उस वीडियो में भी हमें वायरल बयान नहीं मिला।



हमारी पड़ताल में बनिया समाज और व्यापारियों की तुलना चोरों से करने वाला अमित शाह का बयान फर्जी साबित हुआ है।