शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा में ले गया नाबालिग बच्चे, मामला दर्ज
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की क्षिप्रा थाना पुलिस ने रविवार को राजनीतिक यात्रा में नाबालिग बच्चों के उपयोग के सिलसिले में भाजपा के एक नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां के एक निर्वाचन अधिकारी बिहारी सिंह की शिकायत पर क्षिप्रा थाना पुलिस में भाजपा के स्थानीय नेता सुरेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह प्रकरण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव की ओर से की गई शिकायत के अनुसार 15 अक्टूबर को स्थानीय सांवेर के मांगलिया क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा पहुंची थी। यात्रा के दौरान स्कूल यूनिफार्म में नाबालिग बच्चों को लाये जाने का शिकायत में जिक्र था। (वार्ता)