मेरी बच्ची, मैं हूं तुम्हारे साथ
-दीपाली पाटील
मैं चाहती हूं मेरी बच्ची मेरे न होने के बादतुम भूल न जाना वह बंधनजो मैंने महसूस किया है नौ महीनों तक। सिर्फ शरीर से साथ न होगीपर मां के वात्सल्य की छाया तुमसे कभी भी दूर न होगी। तस्वीरों से मां को जान न पाओगीवो होती तो कैसे जताती प्यार ये सोचकर तड़प जाओगीतब सिर्फ महसूस करनातुम्हारे नन्हे गालों को छूते मां के स्नेह भरे हाथ। मेरी प्यारी बच्ची तुम अनदेखी ही सहीपर कभी अनजानी नहीं हो सकती अपनी मां के लिए, तुम उसके सपनों का हिस्सावो तुम्हारे लिए एक रेशमी याद हवाओं में घुलकर आएगी मुझ तक मां कहकर पुकारतीतुम्हारी मिश्री सी आवाज। मेरी प्यारी बच्ची मैं हूं सदा तुम्हारे साथ। (
यह कविता एक 3 साल की बच्ची को देखकर लिखी गई, जिसकी मां उसके जन्म के दौरान नहीं रही।)