मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. लेनोवो का नया स्मार्ट फोन K3, ये फीचर्स हैं खास
Written By

लेनोवो का नया स्मार्ट फोन K3, ये फीचर्स हैं खास

लेनोवो का नया स्मार्ट फोन K3, ये फीचर्स हैं खास - लेनोवो का नया स्मार्ट फोन K3, ये फीचर्स हैं खास
लेनोवो ने एक नया स्मार्टफोन K3 नोट पेश किया है। फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस फोन के लिए कंपनी ने ऑनलाइन मार्केट पोर्टल फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इसे 4जी एलटीई नेटवर्क पर चलाया जा सकता है। अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शानदार फीचर्स हैं। 
डिस्प्ले :   इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डाइएगनली (1080x1920 pixels)  डिस्प्ले है। इसमें 1080 रिजोल्यूशन डिस्प्ले है, जो इतनी कम कीमत के फोन में कम है। इसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 401ppi है।
अगले पन्ने पर, कितना दमदार है कैमरा...
 
 
कैमरा : स्मार्ट फोन खरीदने समय सबसे पहले अच्छे कैमरे ही देखता है। उपभोक्ताओं की पसंद को देखते हुए लेनोवो ने इस स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो ड्‍यूल एलईडी फ्लैश के साथ है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस स्मार्ट फोन में है। 
अगले पन्ने पर, बैटरी कितनी दमदार...
 
 
बैटरी : इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 36 घंटे का टॉक टाइम देती है। यानी इस फोन को इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ घंटों बाद ही प्लग ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। दिनभर फोन हाथ में रखकर इस्तेमाल करने वालों के लिए यह फोन बेहतरीन है। 
अगले पन्ने पर, पहली बार बेहतरीन बैंड्‍स के साथ
 
 

डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी : लेनोवो की डॉल्बी के साथ साझेदारी है और इस फोन में यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। कंपनी के मु‍ताबिक इस टेक्नोलॉजी के कारण इसके यूजर्स इसके साउंड से थिएटर जैसा अनुभव महसूस करेंगे। 
 
एलटीई बैंड :  लेनोवो K3 नोट में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों एलटीई बैंड (FDD-LTE 1800 मेगाहर्ट्‍ज बैंड 3 और TDD-LTE( 2300मेगाहर्ट्‍ज बैंड40) के लिए सपोर्ट है। 
 
ऑपरेटिंग सिस्टम : यह एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इसके ऊपर कंपनी के Vibe UI का इस्तेमाल किया गया है। 
 
प्रोसेसर : स्मार्ट फोन में 64-bit 1.5 गीगाहर्ट्‍ज ओक्टाकोर MediaTek MT6572 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 2जीबी का रैम। फोन का साइज़ 152.6x76.2x7.99mm है और वजन 150 ग्राम। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी (TD-LTE/ LTE), Wi-Fi, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट उपलब्ध है।