मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung, Samsung Galaxy series
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (18:17 IST)

सैमसंग ने लांच किए गैलेक्सी सीरीज के चार नए फोन

सैमसंग ने लांच किए गैलेक्सी सीरीज के चार नए फोन - Samsung, Samsung Galaxy series
मुंबई। सैमसंग इंडिया ने चार नए मंझोले स्तर के स्मार्टफोन - गैलेक्सी ए3, गैलेक्सी ए5, गैलेक्सी ई5 और गैलेक्सी ई7 पेश किए। गैलेक्सी ए3 और गैलेक्सी ए5 युवाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन, मोबाइल एवं सूचना प्रौद्योगिकी) असीम वारसी ने कहा कि ‘भारत पहला देश जहां गैलेक्सी ई5 और ई7 पेश किया जा रहा है जिससे वैश्विक स्तर पर इसी सैमसंग के प्रमुख बाजार की स्थिति की पुष्टि होती है। नए दोहरे सिम वाले स्मार्टफोन को पेश करने से सैमसंग की मंझोले स्तर के उत्पाद खंड में स्थिति मजबूत होगी। (भाषा)