सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 4, जानिए फीचर्स
दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग ने दक्षिण कोरिया और चीन में अपना नया फैबलेट गेलेक्सी नोट 4 पेश किया है। यह बाजार में शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह स्मार्टफोन अन्य कंपनियों से स्पर्धा के कारण तय समय सीमा से पहले पेश किया है। कंपनी का इस संस्करण को बाजार में अगले महीने पेश करने का इरादा था। कंपनी अगले महीने भारत सहित 140 देशों में इस फैबलेट को पेश करेगा।
अगले पन्ने पर, जानें इसके फीचर्स...
इस फैबलेट को सैमसंग में चीन में आईफोन 6 से पहले लांच कर दिया है। इसके फीचर्स में इसमें 5.70 इंच का डिस्प्ले 1440x2560 पिक्सल का रिज्योल्यूशन है। 1.9 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है। इसमें 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 16 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा। 3 जीबी की रैम 32 जीबी का स्टोरेज और एंड्राइड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम। 3200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।