रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy J1 Ace With 4.3-Inch Display Launched at Rs. 6,300
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2015 (12:59 IST)

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी जे 1 एस

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी जे 1 एस - Samsung Galaxy J1 Ace With 4.3-Inch Display Launched at Rs. 6,300
मिड रेंज में गैलेक्सी जे1 एस स्मार्ट फोन को बाजार में उतार दिया है। फ़िलहाल कंपनी ने इस स्मार्ट फ़ोन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 6300 रुपए कीमत रुपए है। इस कीमत के रेंज में इस फ़ोन की प्रतिस्पर्धा माइक्रोमैक्स, रेडमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड से है
फीचर्स की बात करें तो फोन में  स्मार्टफोन में 4.5 इंच का स्क्रीन लगा है जिसका रिजोल्यूशन 480×800 पिक्सेल में बेहतरीन क्वालिटी देता है। इसके स्क्रीन में सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।  इस स्मार्टफोन में दो जीएसएम सिम कार्ड का प्रोयोग सकते है जबकि इसमें 1.3 गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूलकोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें  512 एमबी की रैम है। 
अगले पन्ने पर, जानें खास फीचर्स...
 
 


फोन में इंटरनल मेमोरी का स्पेस मात्र 4 जीबी का दिया गया है, जबकि एक्सटर्नल मेमोरी में इसको 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में ऑटो फोकस फीचर के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।