गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Microsoft launches Lumia 730, 830, 930
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (16:06 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लांच किए लूमिया 730, 830, 930

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लांच किए लूमिया 730, 830, 930 - Microsoft launches Lumia 730, 830, 930
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो नए फोन लूमिया 730 और लूमिया 830 भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित लूमिया 930 की भारत में ब्रिकी शुरू करने की घोषणा की है।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स की अनुषंगी नोकिया इंडिया सेल्स के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने ये फोन पेश करते हुए कहा कि कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने तथा लूमिया श्रृंखला को और विस्तार देने के तहत यह कदम उठाया है।

कंपनी का नया फोन लूमिया 730 ड्‍यूल सिम है। इसका मूल्य 15,299 रुपए है और यह 6 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध होगा। लूमिया 830 में 10 एमपी प्योव्यू कैमरा है और इसकी कीमत 28,799 रुपए है। यह 8 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

अगले पन्ने पर, एक महीने तक मुफ्‍त मिलेगा...
लूमिया 930 की कीमत 38,649 रुपए है। इसमें क्वाडकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर है और 20एमपी प्योरव्यू कैमरा है। यह 15 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इन तीनों फोन पर वनड्राइव पर एक टेराबाइट तक का क्लाउड स्टोरेज छ: महीने मुफ्त मिलेगा और उसके बाद 125 रुपए मासिक भुगतान करना पड़ेगा।  

यह पेशकश पहले छ: महीने के लिए मुफ्त होगी। लूमिया 730 और ल्यूमिया 830 विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। थ्रीजी लूमिया730 ड्‍यूल सिम फोन है जो स्काईप और सेल्फी की चाहत रखने वालों को ध्यान में रख कर उतारा गया है। इसमें पांच मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा है।