रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax U Unique
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (11:33 IST)

माइक्रोमैक्स का सबसे सस्ता 4 जी फोन

माइक्रोमैक्स का सबसे सस्ता 4 जी फोन - Micromax U Unique
माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी 'Yu' ने अपना नया 4G स्मार्टफोन 'Yunique'  भारतीय बाजार में लॉ़न्च कर दिया है। कंपनी ने दिवाली से  पहले भारतीय बाजार में इसके पांच लाख हैंडसैट बेचे जाने की उम्मीद जताई है। इस महीने के 15 तारीख से यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट पर मिलना शुरू हो जाएगा।


इस 4G स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले है और फोन 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस 4G स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।  इस फोन की कीमत 4,999 रुपए रखी गई है। 
अगले पन्ने पर, फोन के खास फीचर्स...
 
फोन में  5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वाड कोर प्रोसेसर। 4.7 एचडी आईपीएस डिस्पले। 1GB रैम। 8GB मेमोरी। 8MP रियर और 2MP फ्रंट कैमरा। फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 
।