• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. lava x10 with 3gb ram 4g lte launched for rs 11500
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2015 (17:44 IST)

धांसू फीचर्स के साथ आया लावा आइरिस एक्स 10

Lava Iris X 10
लावा आइरिस एक्स 10 नाम का नया फोन लांच किया है। यह फोन कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ग्राहकों को उपलब्ध करवाया है।  फोन की कीमत करीब 11,500 रुपए है।

आइरिस एक्स10 की सबसे बड़ी खासियत फोन में 3 जीबी का रैम और 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। 
अगले पन्ने पर, फोन के फीचर्स... 
 
 
आइरिस एक्स10 एक डुअल-सिम डिवाइस है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी के अनुसार इस हैंडसेट को एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो का अपग्रेड भी मिलेगा। फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 293 पीपीआई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी के रैम का प्रयोग किया गया है।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन कैमरा...

लावा आइरिस एक्स10 में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
हैंडसेट में 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। फोन 2900 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी के अनुसार बैटरी 15.3 घंटे तक का टॉक टाइम और 849.2 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी।  स्मार्टफोन आइसी व्हाइट और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।