बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. lava mobiles to launch 5 new smartphone in indian market
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (18:36 IST)

Lava Mobiles का बड़ा धमाका, जल्द लांच करेगी 5 सस्ते स्मार्टफोन

Lava Mobiles का बड़ा धमाका, जल्द लांच करेगी 5 सस्ते स्मार्टफोन - lava mobiles to launch 5 new smartphone in indian market
Lava मोबाइल्स जल्द ही मोबाइल बाजार में बड़ा धमाका करने वाला है। द मोबाइल इंडियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक लावा जल्द ही 5 स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। 5 में से 4 स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से कम होगी। हालांकि ये स्मार्टफोन्स किस नाम से बाजार में लांच होंगे यह जानकारी नहीं दी गई है।

ये स्मार्टफोन 100 प्रतिशत स्वदेशी होंगे। लावा इन स्मार्टफोन्स से शाओमी, रियलमी, टेक्नो, इनफीनिक्स और सैमसंग को कड़ी टक्कर देने वाला है। कंपनी ने हाल में 7,777 रुपए कीमत में Lava Z66 स्मार्टफोन को लॉन्च किया।
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.08 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Lava Z66 में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्ल का कैमरा मिलता है। फोन में 3950mAh की बैटरी है।

मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में ये स्मार्टफोन मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है।