रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. ISIS, Now Using, WhatsApp, To Lure Youngsters
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2015 (16:44 IST)

व्हाट्सएप से इस खतरनाक प्लान को अंजाम दे रहा है आईएस

व्हाट्सएप से इस खतरनाक प्लान को अंजाम दे रहा है आईएस - ISIS, Now Using, WhatsApp, To Lure Youngsters
दुनिया में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस अपने पैर मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप पर भी पसार रहा है और लोगों को झांसे में फंसाने का प्रयास कर रहा है।
हाल ही में कोच्चि के कक्कांड की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक युवक को व्हाट्सएप के सहारे आईएस के नाम से कई मैसेज भेजे गए। इसके बाद युवक ने पास ही के थाने में इस संबंध में प्रकरण दर्ज करा दिया है।    
 
उसे व्हाट्सएप में पहला मैसेज आया था, 'तुम हमारी संपर्क सूची में हो। तुम्हारा "दावलथुल दवाह संगठन" में स्वागत है।' भेजने वाले ने अपना नाम शमी बताया था। उसने युवक को आगाह किया था कि आईएस के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने में खतरा है इसलिए सावधानी रहे। 
 
युवक ने बताया कि यह मैसेज उसे पहली बार शुक्रवार को मिला था जिसमें लिखा हुआ था "अस्सलाम आलिकुम", जब युवक ने संदेश भेजने वाले की पहचान पूछी तब उसने बताया कि उसका नाम शमी है और वह इस्लामिक स्टेट से है।   
     
इसके बाद अगला संदेश शनिवार को भेजा गया। उस संदेश में उसे आईएस में शामिल होने के लिए कहा गया उसके बाद उसे एक ऑडियो फाइल भेजी गई जो कहा जा रहा है अरबी भाषा में थी। जब युवक ने ग्रुप की डिस्प्ले पिक्चर में आईएस का झंडा देखा तो उसने व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया। उसने ग्रुप छोड़ने के पहले सुबूत के लिए स्क्रीनशॉट ले लिए थे।