13,400 रुपए सस्ता होने के बाद iPhone 11 के 64 जीबी मॉडल की कीमत अब 54,900 रुपए हो गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 68,300 रुपए में लॉन्च किया गया था। आईफोन 11 के 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपए हो गई है।
कौनसे फोन के कितने घटे दाम : नए आईफोन SE और XR की कीमत में क्रमश: 2600 और 4600 रुपए की कटौती की गई। आईफोन SE के 64GB मॉडल की कीमत 39,900 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत 44,900 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत 54,900 रुपए हो गई है।
आईफोन XR के 64GB मॉडल की कीमत 47,900 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत 52,900 रुपए हो गई है। ऐपल ई-स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर एयरपॉड्स मुफ्त देने का भी कंपनी ने ऐलान किया।