शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Intex Aqua Amaze
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (16:53 IST)

इंटेक्स एक्वा अमेज, फीचर में दम, दाम हैं कम

इंटेक्स मोबाइल
हैंडसेट कंपनी इंटेक्स ने नया स्मार्टफोन एक्वा अमेज पेश किया है। इसकी कीमत 10,690 रुपए है। इन्टेक्स टेक्नोलॉजीज के मोबाइल कारोबार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसा कुछ बनाने की जरूरत है, जो न केवल मूल्य की दृष्टि से ठहर सके, बल्कि उसमें आकषर्क फीचर्स भी हों। फोन की फीचर्स की बात करें तो ड्यूल सिम किटकैट आधारित इस उपकरण में 1.4 जीएचजेड ओक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की मेमोरी है।