इंटेक्स लेकर आया Aqua Slice
इंटेक्स ने एक्वा Y2 Pro को लांच करने की बाद अपना नया स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। Aqua Slice नाम का यह स्मार्ट फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग हो चुका है। 4.50 इंच के FWVGA IPS LCD डिस्प्ले वाले इस स्मार्ट फोन में 480x854 पिक्सल का रिज्योल्यूशन है। 1.3 गीगाहर्टज का प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 1 जीबी की रैम है।
अगले पन्ने पर, क्या है स्मार्ट फोन की कीमत...
इस फोन में एंड्राइड 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 1650 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 8 जीबी का स्टोरेज इस स्मार्ट फोन में है। फोन की कीमत 7,990 रुपए है। रियर कैमरा में मल्टी एंगल व्यू, पैनोरामा, फेसब्यूटी, स्माइल शॉट, सेल्फ टाइम, टैब टू कैप्टर और वॉइस कैप्चर ऑप्शन भी है। कंपनी के अनुसार बैटरी में 7 घंटे का टॉक टाइम और 220 घंटे का स्टैंड बॉय टाइम है। यह ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है।