• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Business news, Reliance Jio, Smartphone Earth2, Reliance smartphone
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 28 जून 2016 (19:18 IST)

रिलायंस ने लांच किया सस्ता 4जी स्मार्ट फोन

रिलायंस ने लांच किया सस्ता 4जी स्मार्ट फोन - Business news, Reliance Jio, Smartphone Earth2, Reliance smartphone
मुंबई। 4जी नेटवर्क के साथ टेलीकॉम बाजार में प्रवेश करने वाली कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के 4जी ब्रांड एलवाईएफ ने अपने अर्थ सीरीज का विस्तार करते हुए सोमवार को नया स्मार्टफोन अर्थ2 पेश किया।
रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष (डिवाइस) सुनील दत्त ने स्मार्टफोन पेश करते हुए कहा कि ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1.1 आधारित इस फोन में पांच इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, तीन गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल (एमपी) फ्रंट और 13 एमपी रियर कैमरा और 2500 एमएएच की बैटरी है। 
कंपनी सूत्रों ने बताया कि इसकी कीमत 20,999 रुपए है। उन्होंने कहा कि डुअल सिम वाले अर्थ2 में एक माइक्रो और एक नैनो सिम स्लॉट है। यह थ्रीजी और 4जी नेटवर्क समर्थित है। इसके अन्य फीचरों में वाईफाई, जीपीएस, वी 4.00 ब्लूटूथ, हेडफोन और एफएम शामिल हैं। 
 
इस मौके पर पुनीत मल्होत्रा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म अर्थ2 का टेलीविजन विज्ञापन भी प्रदर्शित किया गया। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने स्मार्टफोन का विज्ञापन किया है। (वार्ता)