गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. apple upcoming foldable iphone display features
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (17:49 IST)

Apple कर रहा है foldable iphone की तैयारी, धमाकेदार होंगे फीचर्स

Apple कर रहा है foldable iphone की तैयारी, धमाकेदार होंगे फीचर्स - apple upcoming foldable iphone display features
फोल्डेबल डिस्प्ले फोन आजकल नया ट्रेंड बन रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G ने इस सेगमेंट की मांग को काफी बढ़ा दिया है। Apple भी दो फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन पर काम कर रहा है। एक डिजाइन गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G जैसा है।

इसमें फोल्ड होकर फोन में एक छोटा डिस्प्ले होता है और इसे खोलने पर बड़ा डिस्‍प्‍ले दिखाई देता है। इसे क्लैमशेल डिजाइन कहते हैं। दूसरा डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसा होता है। इसमें फोन एक बुक की तरह बंद होता और खुलता है।
फीचर्स की बात करें एपल के फोल्डेबल फोन में OLED डिस्प्ले हो सकता है।  डिस्प्ले 7.3 और 7.6 इंच के बीच हो सकता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोल्डेबल फोन एपल पेंसिल को भी सपोर्ट कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइस स्‍टाइलस के सपोर्ट के साथ आएगा।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह स्‍मार्टफोन करंट आइफोन पेंसिल को ही सपोर्ट करेगा या फिर बिल्‍कुल नए स्‍टाइलस के साथ आएगा।

इस नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि ये इस सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन से ज्यादा अफॉर्डेबल होगा। यह 2023 में लॉन्च हो सकती है।

हालांकि अगर कंपनी हार्डवेयर और प्रोडक्शन से जुड़े इश्यूज का सामना करती है तो इसकी लांचिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों भारतीय शेयर बाजार पहुंचा 52 हजार के पार...