• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

सैमसंग ने लांच किया सबसे सस्ता फोन गैलेक्सी स्टार

सैमसंग मोबाइल
PR

नोकिया के सस्ते फोन आशा से टक्कर लेते हुए दक्षिण कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना सबसे सस्ता फोन शुक्रवार को लांच किया है। 'गैलेक्सी स्टार' नाम के इस फोन से सैमसंग ने कम कीमत के मोबाइल चाहने वालों को आकर्षित करने की कोशिश की है। इस फोन के साथ ही कम कीमत के मोबाइलों में टक्कर और बढ़ जाएगी।

अगले पन्ने पर, फोन की कीमत और खासियत...


PR

ड्‍यूल सिम वाले गैलेक्सी स्टार में 1 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 4.1 जैली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। इस फोन की टच स्क्रीन तीन इंच की है। फोन में 2 मैगा पिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। 512 एमबी रैम के इस फोन में 4 जीबी की एंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत करीब 5240 रुपए है।
(Photo courtesy : Samsung Mobiles.com)