• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

सैमसंग गैलेक्सी फिट स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी फिट स्मार्टफोन -
ND
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के अंतर्गत गैलेक्सी फिट नाम से स्मार्ट फोन लांच किया था, जिसमें कई आकर्षक फीचर दिए गए थे। आइए बात करते है सैमसंग गैलेक्सी फिट के फीचरों के बारे में, सैमसंग गैलेक्सी फिट की डिजाइन फोन में दिए गए फीचरों की तरह शानदार है पहली नजर में फोन की डिजाइन अपनी ओर आकर्षित करती है।

3.31 इंच की स्क्रीन में 320 ट 240 पिक्सल रेज्यूलूशन का सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी फिट का भार 108 ग्राम है जो कैरी करने में भी काफी आसान है। सैमसंग स्मार्ट फोन में दमदार पावर के लिए 2.2 वर्जन का फ्रोयो आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

फोन का सबसे शानदार फीचर है फिट में दिया गया 4 मेगा पिक्सल का कैमरा जिसमें सिंगल शॉट, पैनोरामा शॉट और स्माइल शॉट जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। गैलेक्सी फिट में इनबिल्ड 600 मेगाहर्ट का एमएसएम 7227-1 प्रोससर फोन की परफार्मेंस को बेहतर बनाता है।

इसके अलावा फोन में यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई की सुविधा भी दी गई है जो यूजर को फास्ट कनेक्टीविटी प्रोवाइड करती है। ज्यादातर फोन में कुछ समय बाद बैटरी बैकप कम होने लगता है मगर सैमसंग के गैलेक्सी फिट में 1,350 एमएएच की रिमूवल लीथियम बैटरी दी गई है जो 2 जी कनेक्टीविटी में 620 मिनट टॉकटाइम के साथ 640 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम प्रोवाइड करती है। वहीं 3जी कनेक्टीविटी में 370 मिनट टॉकटाइम के साथ 460 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी फिट के फीचर्स :

- 3.31 इंच का डिस्प्ले
- 320 ट 240 रेज्यूलूशन सपोर्ट
- 10.2 गुना 61.2 गुना 12.6 आकार
- एंड्राएड 2.2 फ्रोयो आपरेटिंग सिस्टम
- 5 मेगापिक्सल कैमरा
- 600 मेगाहर्ट का पावरफुल एमएसएम 7227-1 प्रोसेसर
- वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट कनेक्टीविटी
- 3.5 एमएम का जैक
- जीपीआरएस और एज कनेक्टीविटी
- जीपीएस की सुविधा
- 1, 350 एमएएच लिथियम बैटरी
- 2जी में 620 मिनट का टॉक टाइम, 640 घंटे का स्टैंडबॉय टॉक टाइम
- 3जी में 370 मिनट का टॉक टाइम, 460 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम
- कीमत-11 हजार रुपए।