रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. लेमन का ड्यूल सि‍म फोन ''आईटी515''
Written By WD

लेमन का ड्यूल सि‍म फोन 'आईटी515'

Lemon iT 515 review | लेमन का ड्यूल सि‍म फोन ''आईटी515''
ND
आपको लेमन आईटी717 तो आपको याद ही होगा, यदि‍ ये आपको अच्छा लगा हो तो लेमन का नया आईटी515 भी आपको जरूर पसंद आएगा। 3 इंच की टच स्‍क्रीन वाले इस मोबाइल में आप दो सि‍म लगा सकते हैं।

साथ ही इसमें 1.3 मेगापि‍क्‍सेल कैमरा, एमपी3 प्‍लेयर, वीडि‍यो प्‍लेयर, एफएम रेडि‍यो, वॉइस रि‍कॉर्डर, ब्‍लूटूथ और जीपीआर एस के साथ जावा सपोर्ट भी है। लुकवाइस यह लेमन आईटी 717 से काफी बेहतर है। इसका लुक एकदम फैशनेबल है।

इस ड्यूल सि‍म फोन का आकार 107 बाय 52.5 बाय 12.5 है और वजन है केवल 92 ग्राम। आईटी515 कुछ प्रीलोडेड एप्‍लि‍केशन का भी सपोर्ट करता है जैसे ईबडी, फेसबुक, एमएसएन और ओपेरा जि‍ससे आप मैसेजिंग और सोशल नेटवर्किंग का भी फायदा उठा सकते हैं।

लेमन आईटी515 की एक्‍पांडेबल मेमोरी 8 जीबी तक है और ये लाल, हरे और सि‍ल्‍वर रंगों में बाजार में उपलब्‍ध है। कीमत की बात करें तो ये आपके बजट में हैं, केवल 3449 रु.

कुल मि‍लाकर लेमन आईटी515 खरीदना आपके लि‍ए सस्‍ता, सुंदर और टि‍काऊ सौदा साबि‍त हो सकता है अगर आपकी पसंद ज्‍यादा हाईटेक मोबाइल्‍स नहीं हैं तो।