• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

लीक हुई आईफोन 6 की जानकारी, ये होंगी खूबियां...

लीक हुई आईफोन 6 की जानकारी, ये होंगी खूबियां... -
PR

सैमसंग ने गैलेक्सी एस 4 फोन लांच कर मोबाइल मार्केट में अपनी धाक जमाई। सैमसंग गैलेक्सी एस 4 की बिक्री 10 मिलियन को पार कर गई है। खबरों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी से टक्कर लेने के लिए एपल आईफोन 6 थ्रीडी टेक्नोलॉजी के साथ अगले महीने लांच कर सकता है। क्या खूबियां होंगी आईफोन 6 में जो सैमसंग गैलेक्सी एस 4 को टक्कर देगी।

अगले पन्ने पर जानिए, कौनसे खास फीचर्स होंगे आईफोन 6 में...


PR

खबरों के मुताबिक आईफोन 6 4.8 रैटिना+शार्प डिस्प्ले और 1080 एचडी रिज्योल्यूशन के साथ। आईफोन 6 में 3.2 मैगापिक्स का फेस कैमरा जबकि 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें कैमरा सेंसर फीचर भी रहेगा। एपल इसमें ए7 क्वाड कोर प्रोससेर का लेटेस्ट वर्जन का प्रयोग करेगा। इससे पहले आईफोन 5 और आईपैड 4 में ड्यूल कोर ए6 प्रोसेसर लगा हुआ था।

अगले पन्ने पर... एपल आई ट्रेकिंग से करेगा गैलेक्सी एस4 से मुकाबला


PR

एपल आईफोन 6 में आई ट्रेकिंग मोशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सकता है। इस टेक्नोलॉजी में यूजर बिना टच किए आंखों से फोन को चला सकेगा। आईफोन 6 में 802, 11एसी वाईफाई कनेक्टीविटी होगी। आईफोन 6 में वायरलेस चार्जिंग होगी जिसे मल्टीपल डिवाइस के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

अगले पन्ने पर क्या कीमत होगी आईफोन 6 की...


PR

एपल का आईफोन आईओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा, जो लेस्टेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें स्टोरेज क्षमता 128 जीबी तक हो सकती है। जहां तक आईफोन 6 की कीमत है, कंपनी गैलेक्सी एस 4 से टक्कर लेने के लिए इसकी कीमत के साथ समझौता कर सकती है।
(Photo courtesy : iPhone 6 facebook page)