मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

लांच हुआ दुनिया का पहला कर्व फोन सैमसंग गैलेक्सी राउंड

लांच हुआ दुनिया का पहला कर्व फोन सैमसंग गैलेक्सी राउंड -
जहां एलजी और एपल कर्व और प्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन लाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर सैमसंग ने दुनिया का पहला कर्व डिस्प्ले स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। सैमसंग के इस फोन का नाम है गैलेक्सी राउंड।

PR

फोन को गैलेक्सी नोट 3 और गैलेक्सी एस 4 जैसा डिजाइन किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है कि यह राउंड में कर्व डिस्प्ले है। इस फोन की राउंड स्क्रीन भी पूरी तरह से एचडी डिस्प्ले है। इस फोन के मार्केट में आने के बाद कंपनियों में एक नई तरह की प्रतियोगिता चल पड़ेगी। एलजी ने भी अपने कर्व डिस्प्ले फोन को जल्द लांच करने का ऐलान किया है।

अगले पन्ने पर पढ़ें, क्या है खास गैलेक्सी राउंड में फीचर...


गैलेक्सी से कम वजन वाले गैलेक्सी राउंड में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। सैमसंग के मुताबिक इसका ग्रिप दूसरे स्मार्ट फोन की अपेक्षा बहुत सुविधाजनक है। इसके फीचर में एक नया फीचर जोड़ा गया जिसके मुताकि यूजर मिस्ड कॉल और बैटरी लाइफ की जानकारी ले सकता है, वह भी तब जब इसकी होम स्क्रीन ऑफ हो।

PR

स्क्रीन के दाईं और बाईं के टच द्वारा दाईं और बाईं ओर मीडिया फाइल स्क्रूल की जा सकती है। इसे अभी सिर्फ साउथ कोरिया में इस फोन को लांच किया गया है। सैमसंग भारत के साथ ही अन्य देशों में कब लांच करेगा, इसकी घोषणा नहीं की है। इस फोन की कीमत 1.089 मिलियन वॉन (1,000 डॉलर) है। इसका वेट है 154 ग्राम जो कि गैलेक्सी नोट 3 से भी कम है। 7.9 एमएम थिक इस फोन में है 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3जी रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरा है।

इस फोन में अगर म्यूजिक प्लेयर चल रहा है और डिस्प्ले ऑफ है तो लेफ्ट साइड हल्के से प्रेस करने पर प्रीवियस ट्रैक और राइट साइड प्रेस करने पर नेक्स्ट ट्रैक प्ले हो जाता है।
(Photo courtesy : samsung tomorrow.com)