बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kolkata doctor rape murder case
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (00:55 IST)

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी - kolkata doctor rape murder case
kolkata doctor rape murder case : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।
 
चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं। आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता के नये पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी...मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।
 
बैठक के बाद क्या बोलीं ममता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने मुद्दे रखे। उनकी 5 मांगें थीं, जिनमें से पहली थी कि मामले की जांच CBI से कराई जाए, जो हो रही है।
 
इसके अलावा उनकी 4 मांगें थीं, जिनमें से एक थी कि डीएमई, डीएचएस और स्वास्थ्य के प्रधान सचिव को हटाया जाए। हमने उन्हें समझाया कि अगर सभी को एक साथ हटा दिया जाएगा तो प्रशासन कैसे चलेगा। उनकी मांगों के अनुसार, हमने डीएमई, डीएचएस को हटाने का फैसला किया है। 
उनकी अगली मांग थी कि CP विनीत गोयल को हटाया जाए, विनीत गोयल ने बैठक में कहा कि वह पद से हट जाएंगे। कल शाम 4 बजे के बाद विनीत नए सीपी को कार्यभार सौंपेंगे, कल नए सीपी और पुलिस में कुछ और बदलाव होंगे, जिसके बारे में मुख्य सचिव शाम 4 बजे के बाद जानकारी देंगे। 
ये भी पढ़ें
श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में विशाल भारत को मिला विश्वदृष्टि-सम्पन्न नेतृत्व: डॉ. मोहन यादव