मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Meeting Between Mamata Banerjee, Protesting Doctors Concludes After 2 Hours
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (22:29 IST)

ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की मुलाकात, पहला दौर खत्म, क्या मान गए जूनियर डॉक्टर

ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की मुलाकात, पहला दौर खत्म, क्या मान गए जूनियर डॉक्टर - Meeting Between Mamata Banerjee, Protesting Doctors Concludes After 2 Hours
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बातचीत का पहला दौर 16 सितंबर को कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पूरा हो गया। बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी निकलीं। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना में न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 
ट्रेनी डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की जो 2 घंटे से अधिक समय तक चली। वार्ता के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर अपनी ओर से दो पेशेवर ट्रांसक्रिप्ट लेखकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पर सहमत हुए, जो बैठक का विवरण लेंगे और ट्रांसक्रिप्ट साझा करेंगे। 
 
राज्य सरकार के पत्र के जवाब में डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले की जांच में पारदर्शिता की अपनी मांग दोहराई। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रतिदिन कार्य को रिकॉर्ड किया जाए और सभी उपस्थित लोगों द्वारा उस पर हस्ताक्षर किए जाएं।
ये भी पढ़ें
Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा