• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया ने लांच किया पहला फेबलेट लूमिया 1520

नोकिया ने लांच किया पहला फेबलेट लूमिया 1520 -
PR

नोकिया दूसरी कंपनियों से प्रतियोगिता करते हुए फेबलेट और टैबलेट बाजार में भी अपने कदम पसार रहा है। नोकिया ने अपना पहला 6 इंच फेबलेट लूमिया 1520 बाजार में लांच कर दिया। यह फेबलेट विंडोज फोन 8 पर चलता है।

अगले पन्ने पर जानें नोकिया के इस फैबलेट की खूबियां...


PR
विंडोज फोन-8 से चलने वाले इस फेबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसरल गा हुआ है। लूमिया 1520 की स्क्रीन 1080पी फुल एचडी है। ‍

अगले पन्ने पर कुछ खास फीचर्स...


PR

नोकिया लूमिया 1520 में 20 मेगापिक्सल प्रीव्यू कैमरा तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा इसमें वर्ड, एक्सेल व पावरप्वाइंट फाइलों में एडिटिंग भी की जा सकती है। इस फेबलेट की कीमत 46,999 रुपए है
(Photos courtesy : nokia.com)