मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

नोकिया ने लांच किया खूबसूरत फोन 515

नोकिया ने लांच किया खूबसूरत फोन 515 -
नोकिया ने नया फोन 515 लांच किया है। खूबसूरत एल्युमीनियम बॉडी वाले नोकिया के इस फोन में शानदार फीचर्स हैं। 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले और 240x320 पिक्सल के साथ शानदार स्क्रीन है।

PR

166ppi पिक्सल डेंसिटी है। बॉडी ऐनॉडाइज्ड सैंडब्लास्टेड ऐल्युमिनियम से बनी है और स्क्रैच रेजिस्टेंट गोरिल्ला ग्लास 2 का डिस्प्ले फीचर है। नोकिया का यह फीचर फोन सिंगल और ड्‍यूल सिम में मिलेगा।

अगले पन्ने पर पढ़ें, क्या खास फीचर्स हैं नोकिया के इस फोन में...


PR

नोकिया का यह शानदार फोन 40 सॉफ्टवेयर पर रन करता है। इसमें 64 एमबी रैम है। 256 एमबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। कैमरे की खूबियों में सेल्फ शॉट के साथ वाइस गाइडिंग का फीचर भी है। ब्लूटूथ, एज, जीपीआरएस, माइक्रो यूएसबी और थ्रीजी जैसी खूबियां इस फोन में है। यह फोन माइक्रो सिम को सपोर्ट करता है।

सोशल नेटवर्किंग के लिए इसमें फेसबुक, ट्‍विटर और निम्बज जैसे प्री लोडेड एप्स हैं। फोन में 1200 एमएएच की बैटरी है, जो 528 का स्टैंड बाय और 10 घंटे का टॉक टाइम देती है। इसकी कीमत 149 डॉलर और 115 यूरो कंपनी ने निर्धारित की है। भारतीय फोन बाजार में इसकी क्या कीमत रहेगी, इसका खुलासा नोकिया ने नहीं किया है।
(Photo courtesy : Nokia.com)