शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By भाषा

नोकिया ने नए फोन पेश किए

नोकिया ने नए फोन पेश किए -
ND
नई दि‍ल्‍ली, मोबाइल हैंडसेट बाजार में बढती प्रतिस्पर्धा के बीच नोकिया ने क्वर्टी शृंखला के नए फोन आज पेश किए।

नोकिया ने तीन मोबाइल सी3, सी6 व ई5 बाजार में उतारे जिनकी कीमत क्रमश: 5,317.89 रुपए, 13,000 रुपए तथा 10,634 रुपए है। क्वर्टी श्रृंखला के फोन का कीपैड, कंप्यूटर के कीबोर्ड की तरह का होता है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि माइक्रोमेक्स तथा ओलिव सहित अनेक कंपनियाँ क्वर्टी कीपैड वाले फोन 2,000 रुपए तक के शुरुआती मूल्य में पेश कर चुकी हैं।

भारतीय बाजार में इस नई तरह की प्रतिस्पर्धा के सवाल पर नोकिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष एंसी वेनजोकी ने कहा 'यह प्रक्रि‍यात्मक विकल्प है। नए फोनों के साथ हम मोबाइल मैसेजिंग तथा सोशल नेटवर्किंग को और अधिक लोगों तक पहुँचा रहे हैं।' इसके अलावा कंपनी ने नोकिया मैसेजिंग का अद्यतन संस्करण भी पेश किया है। इसमें फ्री पुशमेल सेवा शामिल है।

ग्राहक कई मेल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ कंपनी मोबाइल पर ईमेल आदि करने वाले नये ग्राहक वर्ग को लक्षित कर रहा है।

नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक डी शिवकुमार ने कहा कि इस सेवा के लिहाज से भारत शीर्ष पाँच देशों में है यह सेवा नि:शुल्क देने का फायदा होगा।