• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By ND

टी-20 विश्व कप का मजा मोबाइल पर

टी-20 विश्व कप का मजा मोबाइल पर -
नई दिल्ली/इंदौर। आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी "डायस्पार्क" की फ्री मोबाइल एप्लीकेशन "टी-20 क्रिकेट फिएस्टा" ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हलचल पैदा कर दी है। इसे कोई भी व्यक्ति एप्पल के आईट्यूंस पर लॉग ऑन कर अपने मोबाइल पर निःशुल्क डाउनलोड कर सकता है।

"टी-20 क्रिकेट फिएस्टा" क्रिकेट प्रेमियों को आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप से हर समय जोड़े रखती है। यह आगामी मैच, इवेंट कैलेंडर, टीम प्रोफाइल व उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी बारीकी से देती है। इसके साथ ही पसंदीदा टीम चुनने और अपनी ड्रीम टीम बनाने का विकल्प भी इसमें मौजूद है। यही वजह है कि यह खेल श्रेणी की शीर्ष दस एप्लीकेशन में लगातार जगह बनाए हुए है।

'टी-20 क्रिकेट फिएस्टा' पर अपनी ड्रीम टीम के साथ दूसरी टीमों की न केवल तुलना की जा सकती है, बल्कि शीर्ष दस टीम और खिलाड़ियों का ब्योरा भी हमेशा अपडेट रहता है।

डायस्पार्क के बारे में : डायस्पार्क सेवा और समाधान मुहैया कराने वाली प्रमुख आईटी कंपनी है। यह विश्वभर की कई कंपनियों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनाती है। अपने 650 पेशेवरों के साथ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जैसी विश्व की शीर्ष सॉफ्‍टवेयर कंपनी को भी सेवा प्रदान करती है।

डायस्पार्क इसके अलावा रिटेल, हेल्थ, मीडिया, मनोरंजन आदि क्षेत्रों के लिए भी प्रयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर उत्पाद और मोबाइल एप्लीकेशन्स भी बनाती है। विंडोज मोबाइल, आईफोन, एन्ड्रॉइड, ब्लैकबैरी, ब्रू, जेटूएमई और डॉट नेट व जावा जैसे प्लेटफॉर्म्स में भी डायस्पार्क अपनी कुशलता के लिए जानी जाती है।

मीडिया के लिए - अधिक जानकारी के लिए लॉग-ऑन करें www.diaspark.com
'टी-20 क्रिकेट फिएस्टा' डाउनलोड करने के लिए एप्पल के आईट्युंस पर लॉग-ऑन करें