• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

गैलेक्सी और लुमिया को पछाड़ेगा माइक्रोमैक्स का डूडल...

गैलेक्सी और लुमिया को पछाड़ेगा माइक्रोमैक्स का डूडल... -
PR

माइक्रोमैक्स ने नया अपना नया स्मार्ट फोन लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 4 और नोकिया लुमिया 925 से टक्कर लेते हुए अपना नया स्मार्ट फोन माइक्रोमैक्स ए111 कैनवास डूडल लांच किया है। माइक्रोमैक्स ए111 कैनवास डूडल में 1.2 गीगाहर्ट्‍स क्वाड कोर क्वॉलकम एमएसएम 8225 क्यू प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जबकि 1.2 जीबी यूजर एक्सेसेबल है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक माइक्रो कार्ड एसडी से बढ़ाया जा सकता है।

आगे पढ़ें, क्या है माइक्रोमैक्स डूडल कैनवास की प्राइज...


PR

इस फोन की कीमत करीब 12 हजार 999 रुपए है। इस फोन में जीएसएम ड्‍यूल सिम है। इसमें एक 2जी और दूसरी थ्रीजी है। 5.3 इंच की कैपसिटीव टच स्क्रीन के इस फोन का रिजोल्यूशन 540x960 पिक्सल है। यह फोन एंड्राइड 4.1.2 जैली बिन पर रन करता है। इस फोन में 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है और फ्रंट में वीजीए कैमरा है।

आगे पढ़ें, क्या है खास डूडल के कैमरे में


PR

इसके कैमरे में मल्टी जूम, वाइड स्क्रीन वीडियो, नाइट वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे आकर्षक फीचर्स हैं। फोन में 2100 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इससे पहले माइक्रोमैक्स ने अपना पहला थ्रीडी फोन माइक्रोमैक्स ए115 कैनवास थ्रीडी लांच किया था। इसमें फोन के साथ थ्रीडी देखने के लिए ग्लास फ्री का ऑफर था।
Photo courtesy : micromaxinfo.com