शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. गूगल का नेक्‍सस एस
Written By WD

गूगल का नेक्‍सस एस

Google's Nexus S | गूगल का नेक्‍सस एस

गूगल ने इस साल जनवरी में नेक्‍सस वन बाजार में उतारा था लेकि‍न इसे कोई खास सफलता हासि‍ल नहीं हो पाई थी। इस बार गूगल लेकर आया है 'नेक्‍सस एस' जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम के सबसे नए वर्जन 2.3 जिंजरब्रेड पर काम करता है।


PR


एक्‍लेयर और फ्रोयो के बाद जिंजरब्रेड एंड्रॉइड का सबसे नवीनतम संस्‍करण है और नेक्‍सस एस पहला मोबाइल है जो एंड्रॉइड 2.3 पर चलता है। इसके अलावा सैमसंग का 1 गीगाहर्ट्स हमिंगबर्ड प्रोसेसर भी इसकी खासि‍यत है।

नेक्‍सस एस को गूगल, सैमसंग और बेस्‍ट बाय ने मि‍लकर लॉन्‍च कि‍या है। नेक्‍सस एस में नेक्‍सेस वन और सैमसंग के गैलेक्‍सी एस के काफी सारे फीचर्स आपको देखने को मि‍लेंगे। शायद इसीलि‍‍ए इसे नेक्‍सस एस नाम दि‍या गया है। इंटरनेट कॉलिंग, टेक्‍स्‍ट को कॉपी और पेस्‍ट करने की क्षमता, जायरोस्‍कोप सेंसर सपोर्ट और एक नया कीबोर्ड इस फोन के प्रमुख फीचर्स हैं.

PR


5 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरे वाले इस स्‍मार्टफोन में आपको श्रेष्ठ गूगल सेवाएँ दी जाएँगी। इसमें एचडी वीडि‍यो प्‍लेबैक है और 720 फ्रेम्‍स पर सेकंड का वीडि‍यो कैप्‍चर है। 4 इंच के डि‍सप्‍ले वाले इस मोबाइल की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है लेकि‍न इसमें एक्‍पांडेबल मेमोरी स्‍लॉट नहीं है मतलब इसमें मेमोरी कार्ड का यूज नहीं कि‍या जा सकेगा। फोन में वाईफाई 802.11एन है और यह वाईफाई हॉटस्‍पॉट मोड का भी सपोर्ट करता है।

नेक्‍सस एस को फि‍लहाल यूएस में लॉन्‍च कि‍या जाएगा और इसकी कीमत है 529 डॉलर यानी लगभग 24000 रु.।