गूगल का नेक्सस एस
गूगल ने इस साल जनवरी में नेक्सस वन बाजार में उतारा था लेकिन इसे कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। इस बार गूगल लेकर आया है 'नेक्सस एस' जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे नए वर्जन 2.3 जिंजरब्रेड पर काम करता है।
एक्लेयर और फ्रोयो के बाद जिंजरब्रेड एंड्रॉइड का सबसे नवीनतम संस्करण है और नेक्सस एस पहला मोबाइल है जो एंड्रॉइड 2.3 पर चलता है। इसके अलावा सैमसंग का 1 गीगाहर्ट्स हमिंगबर्ड प्रोसेसर भी इसकी खासियत है। नेक्सस एस को गूगल, सैमसंग और बेस्ट बाय ने मिलकर लॉन्च किया है। नेक्सस एस में नेक्सेस वन और सैमसंग के गैलेक्सी एस के काफी सारे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। शायद इसीलिए इसे नेक्सस एस नाम दिया गया है। इंटरनेट कॉलिंग, टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करने की क्षमता, जायरोस्कोप सेंसर सपोर्ट और एक नया कीबोर्ड इस फोन के प्रमुख फीचर्स हैं.