मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. कैलिफोर्निया में नया आईफोन 5S और 5C लॉन्च
Written By WD

कैलिफोर्निया में नया आईफोन 5S और 5C लॉन्च

The new Apple Iphone 5c | कैलिफोर्निया में नया आईफोन 5S और 5C लॉन्च
मोबाइल फोन के शौकीनों के लिए खुशखबर!! कैलिफोर्निया में होने वाले एप्पल के इवेंट में दुनिया के सामने नया आईफोन 5S और 5C लांच किया है।

PR

आईफोन 5एस का सस्ता वर्जन आईफोन 5सी भी लॉन्च हुआ है। दोनों के कीमतों में यह माना जा रहा है कि बहुत ज्यादा का फर्क नहीं है। क्या होगा खास, अगले पन्ने पर...

क्या खास :
* आईफोन 5C हरे पीले, नीले और पिंक कलर में है।
* इसका चार इंच रेटिना, 8एपी कैमरा और ए6 प्रोसेसर है
* इसकी 2 साल की कांक्ट्रेक्ट प्राइस 99 डॉलर (16 जीबी) और 199 डॉलर (32 जीबी) है।
* भारत में पुराना आईफोन 5 की कीमत 46000 रुपए तक
* यह नया 5C आईफोन 5 के मुकाबले सस्ता
* एप्पल के दोनों लॉन्च का टारगेट भारत और चीन के बाजार पर
PR

* नए आईफोन 5S में फिंगरप्रिंट स्कैनर
* फिंगरप्रिंट स्कैनर मदद से फोन की सिक्योरिटी और बढ़ेगी
* फिंगरप्रिंट स्कैनर को हैक करना आम स्मार्टफोन के मुकाबले कठिन
* एप्पल का नया आईफोन 5S काले, सफेद और सुनहरी रंग में

सस्ता हुआ तो क्या हुआ, जानें सभी खूबियां...


यह भी कयास लगाए जा रहे है कि आईफोन 5सी में एप्पल का वॉइस असिसटेंट नहीं होगा, साथ ही आईओएस 7 के ढ़ेरों फीचर्स भी इसमें गायब होंगे।